शनिवार, 4 जुलाई 2009

पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के निर्देश

बटला हाउस मुठभेड़ मामले में केंद्रीय सूचना आयोग [सीआईसी] ने एम्स प्रशासन को याचिकाकर्ता को घटना में मारे गए लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। इस पर एम्स प्रशासन ने याचिकाकर्ता को रिपोर्ट देने का आदेश जारी किया है।
गौरतलब है कि याचिकाकर्ता अफरोज आलम साहिल ने मुठभेड़ में शहीद हुए इंस्पेक्टर एमसी शर्मा और मारे गए दोनों आतंकी आतिफ अमीन व मुहम्मद शाजिद का पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों के नाम का भी खुलासा करने की मांग की थी। जिसे सीआईसी ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि इसका खुलासा किए जाने से डाक्टरों की जान को खतरा हो सकता है।
http://in.jagran.yahoo.com/news/national/terrorism/5_19_5595931.html/print/

1 टिप्पणियाँ:

EP Admin ने कहा…

behtar koshish sahil
bahut behtar

aapka kaam wakai achchha hai