मंगलवार, 18 नवंबर 2008

शीला का कुवैत तक सफर खर्च किए महज दस हजार

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता : चुनावी मौसम में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर विपक्षी आरोपों की भरमार कर रहे हैं। सियासत की बात तो राजनेता ही जानें, पर आंकड़ों की मानें, तो शीला ने विदेश यात्राओं में फिजूलखर्ची नहीं की है। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के मुताबिक, शीला दीक्षित ने कुवैत तक सफर महज दस हजार रुपये में कर लिया। उनकी बाकी विदेश यात्राओं के मद में एक से छह लाख रुपये तक खर्च किए गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता अफरोज आलम साहिल के आवेदन के जवाब में बताया गया है कि एक जनवरी, 2007 से अब तक मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कुल चार विदेश यात्राएं की हंै। सबसे पहले अप्रैल, 2007 में एशियन ओलंपिक काउंसिल की मीटिंग में शामिल होने के लिए वे कुवैत गई थीं। इसमें कुल खर्च महज 10 हजार, 192 रुपये आया था। बीते साल साल मई में वे सिटीज क्लाइमेट चेंज मीटिंग में शिरकत करने न्यूयॉर्क गई थीं। इसमें 6 लाख 13 हजार रुपये खर्च हुए थे। सितंबर 2007 में शीला ने बेलारूस के येरावन और मिंस्क शहरों की यात्रा 1 लाख 68 हजार में कर ली थी। 2008 में चीन के बीजिंग और तियांजीन का यात्रा खर्च 1 लाख 83 हजार 745 रुपये आया है।ज्ञात हो कि शीला दीक्षित ने हाल में ही अपनी संपत्ति करीब एक करोड़ बताई है। उनकी संपत्ति में दो-तिहाई से ज्यादा कीमत घर की है, इसके अलावा, उनके पास 30-35 लाख की संपत्ति ही है। इस तरह वे दिल्ली के मध्यवर्ग में शामिल मानी जा सकती हैं।

0 टिप्पणियाँ: