 दिल्ली पुलिस ने समाज में आतंकवाद जैसी समस्या से निपटने के लिए जनता को जागरूक करने हेतु विज्ञापन पर जनवरी-2007 से नवम्बर-2008 तक कुल 3,59,61,426/- रूपये (तीन करोड़ उन्नसठ लाख इकसठ हज़ार चार सौ छब्बीस रूपये) की खर्च की है।
   दिल्ली पुलिस ने समाज में आतंकवाद जैसी समस्या से निपटने के लिए जनता को जागरूक करने हेतु विज्ञापन पर जनवरी-2007 से नवम्बर-2008 तक कुल 3,59,61,426/- रूपये (तीन करोड़ उन्नसठ लाख इकसठ हज़ार चार सौ छब्बीस रूपये) की खर्च की है।       गुरुवार, 14 अक्टूबर 2010
सूचना एक्सप्रेस की एक सूचना....
 दिल्ली पुलिस ने समाज में आतंकवाद जैसी समस्या से निपटने के लिए जनता को जागरूक करने हेतु विज्ञापन पर जनवरी-2007 से नवम्बर-2008 तक कुल 3,59,61,426/- रूपये (तीन करोड़ उन्नसठ लाख इकसठ हज़ार चार सौ छब्बीस रूपये) की खर्च की है।
   दिल्ली पुलिस ने समाज में आतंकवाद जैसी समस्या से निपटने के लिए जनता को जागरूक करने हेतु विज्ञापन पर जनवरी-2007 से नवम्बर-2008 तक कुल 3,59,61,426/- रूपये (तीन करोड़ उन्नसठ लाख इकसठ हज़ार चार सौ छब्बीस रूपये) की खर्च की है।       
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
 
 
 




0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें