एक और सच का सिपाही शहीद हो गया. इस सच के सिपाही का नाम है रामदास पाटिल गाड़ेगोंकर..... खुद मुख्यमंत्री अशोक चौहाण के शहर में आर.टी.आई.कार्यकर्ता के शव संदेहास्पद हालत में मिलने से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है.
नांदेड शहर में बीती रात एक आर.टी.आई.कार्यकर्ता का शव मिला. उनका शव नांदेड शहर के हिंगोली गेट के परिसर में पाया गया. मृतक रामदास ने सूचना के अधिकार कानून इस्तेमाल करते हुए कई सामाजिक कार्य किये थे. ख़ास कर नांदेड जिले में चल रहे रेती तस्करों के खिलाफ जम कर आवाज़ उठाई थी. बताया जाता है की रामदास शिव सेना के कार्यकर्ता थे. इसके अलावा District Milk Sellers Association के अध्यक्ष पद पर भी आसीन थे.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें