गुरुवार, 23 अप्रैल 2009

चंदा वसूलने में भाजपा आगे...

भाजपा ने चंदा वसूली के मामले में भी कांग्रेस को काफी पीछे छो।ड दिया है। वर्ष 2007.08 में भाजपा ने 25 करो.ड रूपया चंदा के रूपमें वसूल किया वहीं भारत की बुढ़ी और सशक्त पार्टी केवल 8 करो.ड रूपया ही सारे देश से चंदा के रूप में मिला। चुनाव अयोग मेंजमा चंदा के बयौरे से उक्त तथय उजागर हुआ है। इसके पूर्व भी वर्ष 2003.04 में भाजपा.कांग्रेस को चंदे के धंधे में पछा.ड चुकी है। 18 पार्टियों ने ही चुनाव आयोग को अपने चंदे का बयोरा दिया है जबकि देश में 7 राष्ट्रीय दल, 41 क्षेत्रीय दल और 949 गैरमान्यता प्राप्त दल हैं। देश में केवल 18 राजनीतिक दलों ने ही चुनाव आयोग के पास फाँर्म 24ए भरकर जमा कराया है। इसी फाँर्म में चंदे की जानकारी दी जाती है। फाँर्म भरकर जमा नहीं कराने वाले दलों में राष्ट्रीय जनता दल, लोक जनशकिंत पार्टी, झरखंड मुकिंत मोर्चा, बीजू जनता दल, शिरोमणि अकाली दल, बहुजन समाज पार्टी, डीएमके, पीएमके, जनता दल एस, टीआरएस, नेशनल काँन्प्रेंसस, फाँरवर्ड बलाँक, आरएसपी और राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख हैं। चुनाव आयोग 2007.08 में सबसे ज्यादा चंदा भाजपा को मिला। इस दौरान पार्टी को 24.96 करो.ड रूपये सियासी चंदे के तौर पर मिले। उसी साल कांग्रेस को 7.89 करो.ड रूपये का चंदा प्राप्त हुआ।

http://qphindi.indopia.in/37631.html

0 टिप्पणियाँ: