सोमवार, 7 जुलाई 2008

आरटीआई के असर से बनने लगीं सड़कें

रायपुर के गरियाबंद क्षेत्र में आरटीआई ने सड़कों के निर्माण कार्य चालू करवाने में अहम भूमिका निभाई है। इस क्षेत्र के कोसनी, फुलकाना और गजरा गांव में आपदा राहत के अन्तर्गत ग्राम पंचायत को सड़कें बनवानी थी, लेकिन यहां न तो सड़कें बनीं और जो सड़कें थीं, उन्हें भी बदतर हालात में पाया गया।
दरियाबंद के आशीष शर्मा ने इस मामले में पंचायतों से विवरण निकलवाने के लिए आरटीआई दायर की। इस आरटीआई का असर यह हुआ कि इन प्रस्तावित सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया। साथ ही अधिकारियों ने इसमें की गई धांधली के जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

0 टिप्पणियाँ: