शुक्रवार, 4 जुलाई 2008

शिक्षिका ने लगवाया एस.डी.एम. पर जुर्माना

पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी की एक शिक्षिका ने एस।डी.एम. को अपना काम समय पर न करने के एवज में जुर्माना लगवाया है। गुरप्रीत कौर सुंदर नगरी की निवासी है जो बच्चों को टियुशन पढ़ाती है। टियुशन से प्राप्त होने वाली उसकी आय प्रति माह करीब 1500 रुपये है। आय के अन्य स्त्रोत भी नहीं है। उन्होंने अपना आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपने क्षेत्र के जिला अधिकारी कार्यालय में आवदेन किया। कार्यालय ने उनका आय प्रमाण पत्र 4000 रु प्रति माह का निर्गत किया। गुरप्रीत ने इसके खिलाफ जिला अधिकारी से शिकायत की। लेकिन बार-बार जिला अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी उसके प्रमाण पत्र में कोई सुधार नहीं हुआ। परेशान होकर गुरप्रीत ने सूचना के अधिकार के तहत आवेदन दिया। उसके बाद आय के संबंध मंे जांच हुई और फिर जवाब आया। जिला अधिकारी कार्यालय से दिए गए जवाब से गुरप्रीत संतुष्ट नहीं हुई। अंततः गुरप्रीत ने केन्द्रीय सूचना आयोग में अपील की। आयोग ने जांच के बाद एस.डी.एम. सह जन सूचना अधिकारी को आदेष दिया कि आवेदिका का आय प्रमाण उपयुक्त राषि और उपयुक्त समय सीमा में निर्गत करें। साथ ही सूचना देने के लापरवाही के जुर्म में एस.डी.एम. सह सूचना अधिकारी को 1750 रुपये का जुर्माना लगाया है ।

0 टिप्पणियाँ: