वैलोर के एक पंचायत में सिर्फ कागज पर विकास कार्य के आंकडें का खुलासा हुआ है। यह खुलासा वेलौर के एक ग्राम पंचायत पर हकीकत से परे कागज पर किया गया काम सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई विकास कार्य के रिपोर्ट के तहत जवाब के तहत हुआ है। पालवली पंचायत की एक ग्रामीण पी। एस. बाला सुब्रमण्यम के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई विकास कार्य के तहत से खुलासा हुआ है। जवाब के कागज के अनुसार करीब 20 लाख रुपये के पन्द्रह काम जिसमें खेल के मैदान का निर्माण, पुस्तकालय का निर्माण, रोड आदि का निर्माण के आंकडें थे जिसका कि हकीकत में निर्माण अभी तक नहीं हो पाया था। इसके अलावे सरकारी कागजों में 263 मीटर तार रोड पूरा करने की बात कही गई थी जो वास्तव में तार से बना ही नहीं था। इसके अलावे कागज पर मौजूद 28 प्रकाश स्तंभों में केवल 15 प्रकाश स्संभ का ही निर्माण किया गया था।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें