शुक्रवार, 4 जुलाई 2008
ऊर्जा विभाग के कर्मचारियों के लिए वरदान बना आरटीआई
सूचना का अधिकार राजधानी के ऊर्जा विभाग के कर्मचारियों के लिए समस्याओं के निदान का अहम औजार बनता जा रहा है। दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के कर्मचारियों ने इस कानून के तहत बडी संख्या में उसके प्रमोशन के संबंध जानकारियों के लिए अर्जियां दायर की हैं। कर्मचारी अपने प्रमोशन संबंधी विभिन्न गोपनीय समझे जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी मांग की हैं। विभाग के अतिरिक्त जन सूचना अधिकारी मधु मालती का मानना है कि 99 प्रतिशत अर्जियां कर्मचारियों की प्रमोशन के जांच परीक्षा, अंक, योग्यता से जुड़ी हैं। उनका कहना है कि यदि चार व्यक्ति टेस्ट देते हैं और उनमें से एक टेस्ट पास नहीं कर पाता या पाती तो वह आरटीआई के माध्यम से परिणाम और इसकी वजह जानना चाहता है। यही कारण है कि कर्मचारी गण बडी संख्या में इस कानून का इस्तेमाल कर रहे हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें